मेरी उससे बोलचाल बंद है
आज कोई और आसमानी शर्ट में है क्योंकि
उसे पसंद है गहराता आसमान, उस पर टिमटिमाते सितारे
और वह चांद जिससे वह रोज बात करता है
आप जिस नंबर को डायल कर रहे हैं, वह अभी व्यस्त है
की आवाज अब भी आती है उसके फोन से
लेकिन इन वेटिंग मैं हूं, केवल यही सुनने के लिए
उसकी नजरें अब भी उठतीं हैं देखने केलिए
लेकिन मुझे नहीं किसी और को, जो आसमानी शर्ट पहनता है
हां, अब उसका मुझे कनखियों से देखना बढ़ गया है
पहले की तरह ही लेकिन कनखियां पहले जैसी नहीं
हां, मैं भी नहींं पहनता अब आसमानी शर्ट जो उसे अच्छी लगती थी
लेकिन यह किसने कहा कि मैं उससे प्यार नहींं करता
उसे पता है मैं झूठ नहींं बोलता..
हां, अब वह मुझसे कुछ नहीं बोलती.....
आज कोई और आसमानी शर्ट में है क्योंकि
उसे पसंद है गहराता आसमान, उस पर टिमटिमाते सितारे
और वह चांद जिससे वह रोज बात करता है
आप जिस नंबर को डायल कर रहे हैं, वह अभी व्यस्त है
की आवाज अब भी आती है उसके फोन से
लेकिन इन वेटिंग मैं हूं, केवल यही सुनने के लिए
उसकी नजरें अब भी उठतीं हैं देखने केलिए
लेकिन मुझे नहीं किसी और को, जो आसमानी शर्ट पहनता है
हां, अब उसका मुझे कनखियों से देखना बढ़ गया है
पहले की तरह ही लेकिन कनखियां पहले जैसी नहीं
हां, मैं भी नहींं पहनता अब आसमानी शर्ट जो उसे अच्छी लगती थी
लेकिन यह किसने कहा कि मैं उससे प्यार नहींं करता
उसे पता है मैं झूठ नहींं बोलता..
हां, अब वह मुझसे कुछ नहीं बोलती.....
No comments:
Post a Comment