अब दिल से पत्थर का काम लेते हैं
दर्द होता है फिर भी तेरा नाम लेते हैं
मयकदा जानता है नशे की सच्चाई
हमप्याले मुझे जाम पर जाम देते हैं
तेरी महफ़िल से उठने की जुर्रत कहाँ
तेरा तीर-ए-नज़र दिल से थाम लेते हैं
रहगुज़र की बात क्या बताऊँ भला
मिरे क़दमों से चलने का काम लेते हैं
इमान जानता है के हमने क्या कहा
ज़माने के कहे पर मिरा नाम लेते हैं
खुश्क सी जिंदगी है तेरे जाने के बाद
बहारेयाद के लिए अश्कों से काम लेते हैं
बृजेश...
पहली लाइन बाजीराव मस्तानी फ़िल्म का संवाद है।
दर्द होता है फिर भी तेरा नाम लेते हैं
मयकदा जानता है नशे की सच्चाई
हमप्याले मुझे जाम पर जाम देते हैं
तेरी महफ़िल से उठने की जुर्रत कहाँ
तेरा तीर-ए-नज़र दिल से थाम लेते हैं
रहगुज़र की बात क्या बताऊँ भला
मिरे क़दमों से चलने का काम लेते हैं
इमान जानता है के हमने क्या कहा
ज़माने के कहे पर मिरा नाम लेते हैं
खुश्क सी जिंदगी है तेरे जाने के बाद
बहारेयाद के लिए अश्कों से काम लेते हैं
बृजेश...
पहली लाइन बाजीराव मस्तानी फ़िल्म का संवाद है।